Top News

Top cars: दुनिया का 10 सबसे तेज गाड़ी जो करते है कार इंडस्ट्री पे राज

भारत समेत दुनिया में सभी को कार लेना पसंद है तभी तो Top cars की लिस्ट में buggati, Lamborghini,Aston Martin, McLean, Mercedes, ferrari, समेत अन्य कंपनियों के महंगे– महंगे कार लेना पसंद करते है आइए आप को बताते है दुनिया के टॉप 10 कार लिस्ट 

Worlds top 10 cars

1. Bugatti La Voiture Noire

ये है दुनिया की सबसे तेज और महंगी सुपरकार bugatti ला वायचर नायर जिसकी कीमत लगभग 105 से 110 करोड़ के आस पास होता है इसकी टॉप स्पीड 420 केएमपीएल है ये 0 से 100 की स्पीड 2.4 सेकेंड में पकड़ लेती है bugatti की जनेवा  मोटर सो में पेस की गई दुनिया की नई सबसे महंगी कार La voiture noire सुर्खियों में है



2.Aston martin valkaire

एस्टन मार्टिन का valkaire दुनिया के सबसे महंगे करो में से एक है जिसकी कीमत 20 करोड़ बताई जाती है यह एक F1फार्मुला कार की तरह लगता है जिसका मेंटेनेंस खर्च बाकी करो के तुलना में सबसे ज्यादा होता है इसके मेंटेनेंस में तकरीबन 1.25 करोड़ का खर्चा होता है अगर बात करे इसके इंजन की तो ये 6.5 लीटर एस्टन मार्टिन v12 इंजन के साथ 402 केएमपीएल का टॉप स्पीड जनरेट करता है




3.Ferrari La Ferrari 

 फरारी की सबसे फास्ट कारो में से एक La Ferrari है जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ के आस पास है इसकी टॉप स्पीड 370 केएमपीएल है इंजन की बात करे तो 6.3 litre V12   मैक्सिमम पवार 950 बीएचपी और मैक्सिमम टॉर्क 970 एनएम इंजन के साथ आता है परफार्मेंस की बात करे 0 से 100 की स्पीड मात्र 3:00 सेकेंड में अचीव कर लेती है 






4. Aston Martin one –77


एस्टन मार्टिन के तरफ से ये ये कार दुनिया की सबसे तेज कारो में से एक है इसकी कीमत की बात करे तो 20 करोड़ एक्स शोरूम प्राइस है  इसके टॉप स्पीड की बात करे 310 केएमपीएल का टॉप स्पीड प्रड्यूस करता है और बात करे इंजन की तो 7312cc v12  इंजन के साथ मैक्सिमम पॉवर की तो 750 बीएचपी का पावर और 750 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जिसे 0 से 100 की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 3:00 सेकेंड का टाइम लगता है 



5. Ferrari FXX Evo


 फरारी की सबसे बेस्ट कारो में से एक FXX Evo जिसकी कीमत की बात करे तो ये 21से 22 करोड़ रुपए है अगर बात करे इंजन की तो इसमे v 12 हाईब्रिड 1036 एचपी का इंजन आता है और ये पूरे दुनिया में सिर्फ 40 पिस ही बनाया गया है ये एक F1 कार की तरह है जिसे हम सिर्फ ट्रेक पर ही चला सकते है 


6. Lamborgini Murcielago SV


 ये लैंबोर्गिनी की सुपर कार में से एक है जिसे हम लैंबोर्गिनी Murcielago SV के नाम से जानते है बात करे इसके टॉप स्पीड की तो ये 340 केएमपीएल के हाई स्पीड में आता है और  यह 1 वेरीएंट, 6496 cc इंजन विकल्प और 1 ट्रैंस्मिशन विकल्प: मैनुअल में उपलब्ध है। लैम्बॉर्गिनी मर्सिएलेगो का माइलेज 3.8 किमी प्रति लीटर है। ऑल-व्हील ड्राइव और लेम्बोर्गिनी V12 इंजन के साथ, कूप मात्र 3.8 सेकंड में 0-62 मील प्रति घंटे की गति पकड़ लेता है और बात करे इसके कीमत की तो ये  2.60 करोड़ में आता है 





7. Mclaren F1


  मैक्लारेन की एक बेस्ट सेगमेंट की कार मानी जाती है जिसका पूरा नाम मैक्लारेन एफ 1 है बात करे इसके इंजन की तो ये McLaren F1 का इंजन 6.1-लीटर, V12 इंजन द्वारा संचालित है, इसका टॉप स्पीड 391 केएमपीएल जो 618 बीएचपी की शक्ति और 650 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है  ये मैक्लारेन 31 मार्च 1998 को, एंडी वालेस ने एहरा-लेसिएन में वोक्सवैगन के परीक्षण ट्रैक पर पांच साल पुराने XP5 प्रोटोटाइप को चलाया , जिसने एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। रिकॉर्ड में स्वतंत्र रूप से मापी गई 240.1 एम पी एल (386.4 केएमपीएल) औसत (मैकलारेन द्वारा मापी गई अधिकतम गति 243 एम पी एल (391 केएमपीएल)) शामिल थी  जिसमें रेव-लिमिटर को 8,300 आरपीएम तक बढ़ाया गया था। 




8. Mercedes Benz CLK GTR


ये एक मर्सिडीज की सुपर कार में से एक है जिसे अबतक की सबसे महंगी मर्सिडीज कह सकते है जिसकी बोली 35 करोड़ तक बोली गई थी बात करे इसके इंजन की तो मर्सिडीज-बेंज LS600 (GT112) 5,987 cc  V12 नेचुरली एस्पिरेटेड मिड-इंजन के साथ आता है  बात करे इसके रेसिंग परिणाम की तो सीएलके जीटीआर की शुरुआत 1997 एफआईए होकेनहे 4 आवर्स में जीटी में मर्सिडीज के होम ट्रैक पर हुई । बर्नड श्राइडर ने पोल पर क्वालीफाई किया और सबसे तेज़ लैप लिया, लेकिन ब्रेक लगाने की समस्या के कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा मार्सिडीज़ के इस कार को  0 से 100 की स्पीड पकड़ने में इसे 3.8 सेकेंड का टाईम लगता था 




9. Lamborgini Aventador Altimate


लैंबोर्गिनी के सुपर कार में से एक Aventador Altimate एक सुपर फास्ट कार माना जाता है जो वी12, 60° mpi 6498 सीसी पेट्रोल इंजन के साथ 759 बीएचपी का मैक्सिमम पॉवर और 720 एनएम का टॉर्क प्रड्यूस करता है वही इस कार की टॉप स्पीड 355 केएमपीएल है स्पीड की बात करें तो यह कार 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड महज 2.8 सेकेंड में पकड़ लेती है लैंबॉर्गिनी ने लिमिटेड एडिशन एवेंटाडोर एलपी 780-4 अल्टिमा रोडस्टर का प्रदर्शन किया है, जिसकी भारत में कीमत 8 करोड़ रूपए से 10 करोड़ रुपए के बीच होने की उम्मीद है।





10.  Bugatti Chiron


 ये है दुनिया की सबसे तेज कारो में शुमार bugatti की चीरोन  जो है वर्ल्ड फास्टेस्ट कार जिसकी टॉप स्पीड 490 केएमपीएल है इसके इंजन की बात करे तो इसमें 8.0-लीटर, क्वॉड-टर्बो, W16 इंजन दिया गया है। यह इंजन 1,578 bhp का पावर जनरेट करता है chiron 2.4 सेकंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम गति 490 केएमपीएल है।chiron एक शानदार और तकनीकी रूप से उन्नत सुपरकार है। इसमें कार्बन फाइबर मोनोकोक चेसिस, चार-पहिया ड्राइव सिस्टम और विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक ड्राइवर सहायक उपकरण हैं। इंटीरियर को चमड़े और अलकेन्टारा से सजाया गया है इसके प्रदर्शन, हैंडलिंग और डिज़ाइन के लिए इसकी प्रशंसा की गई है। इसने कई पुरस्कार भी जीते हैं, जिसमें 2017 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर पुरस्कार भी शामिल है बात करे इसके कीमत की तो 20 करोड़ से 25 करोड़ के बिच में आता है।




Post a Comment

और नया पुराने